जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर से चलती बाईक में आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमे देखते दी देखते सड़क के बीच बाईक जलकर राख हो गई. जिसके बाद सभी लोग हैरान हो गये.
चलती बाईक में लगी आग, कुछ मिनटों में ही हुई राख,
आपको बताये कि साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास ये आग लगी. बाईक तो जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत रही कि बाईक सवार दोनो युवक बाल-बाल बच गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि बाइक से पेट्रोल लिक कर रहा था. और बाइक गर्म होने की वजह से चिंगारी से आग पकड़ लिया.
