रांची(RANCHI): झारखंड मंत्रालय नेपाल हाउस में पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद के दफ्तर में आचनक आग लग गई. आग लगने से दर्जनों फाइल जल कर राख हो गई. आग लगने की सूचना पर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है. इस घटना में फाइल के अलावा कई सरकारी उपकरण भी खाक हो गए है. अब आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. कई सवाल उठने लगे है. कहीं आग लगने की घटना कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं है. क्योंकि मंत्रालय में फायर सिस्टम भी लगा हुआ है, बावजूद इसके आखिर आग भयावह रूप कैसे ले लिया. जिसमें कुर्सी टेबल के साथ साथ कई फाइल ही राख हो गई.
बता दें कि तीन दिन कि छुट्टी के बाद दफ्तर शनिवार को खुला था. लेकिन पहले दिन ही आग लगने से कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना अहले सुबह की है. जब अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया तो वहां मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. साथ ही अग्निशामक को भी जानकारी दी गई. मंत्रालय में मौजूद कर्मचारी और अन्य लोगों ने आग पर काबू पाया है. जिस दफ्तर में आग लगी है, वह संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद का है.