Tnp desk:- एशियन चैंपियन भारत का जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने का सपना टूट गया. रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में जापन से तगड़े मुकाबले में 1-0 से हार गयी. भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर में जापन से गोल खायी, जिसे अंत तक बराबरी ही नहीं कर सकी . जापानी डिफेंस को भारतीय लड़किया भेदने में नाकाम रही . मेजबान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ये रही कि सर्किल में बॉल को जाल में नहीं डाल सकी. जिसका खामियाज उसे अंत तक भुगतना पड़ा .
भारतीय टीम की कमजोरी ये भी एकबार देखने को मिली की पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सकी . उसके सामने कई मौके मिले, लेकिन उसे भूना नहीं पाई . जबकि सोचने वाली बात ये है कि इस जापान की टीम को एशियन चैंपियनशिप में रांची के इसी जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में 5-1 के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता था. लेकिन, वही भारतीय टीम आज बेबस, लाचार और लयबद्ध नहीं दिखी. इस मैच में एक टीम की एकजुटता भी मैच के दौरान नहीं दिखाई पड़ी. भारत के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योकि पिछली बार आयोजत हुए टोक्यों ओलंपिक में भारत ने ऐतिहासिक खेल दिखाकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.
जापान के साथ जिस तरह से भारतीय टीम को शिकस्त मिली. ऐसा ही कुछ ओलंपिक क्वालीफायर के आगाज भरे मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भी मेजबान 1-0 से हार गयी थी. भारतीय महिला हॉकी टीम की मायूसी इस दौरान देखन को मिली सभी प्लेयर्स के चेहरे से आंसू गिरते हुए दिखाई पड़े.उधर जापानी खेमें में खुशी की लहर देखने को मिली