टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है . सदन में हो हंगामा और विरोध-प्रदर्शन तो चल ही रहें हैं. इस बीच विधनसभा के अंदर ही मारपीट की नौबत तक आन पड़ी. बुधवार सदन के भीतर भारतीय जनता पार्टी के ढुल्लु महतो औऱ जेएमएम के सुदिव्य कुमार सोनू आपस में भिड़ गये.
दोनों ने एक दूसरे को ललकारा
आपस की भिड़ंत में हालत इतनी खराब हो गयी थी, कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गये थे. बाहें चढ़ा ली थी और एक दूसरे को ललकार रहे थे. बाद में साथी विधायकों ने बीच बचाव किया . संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस पर नाराजगी जाहिर की औऱ उन्होंने माननीयों का सदन में इस तरह के व्यवहार अस्वीकार्य औऱ निंदनीय करार दिया.
20 मिनट तक रुकी सदन की कार्यवाही
ढुल्लू और सुदिव्य के बीच जब मारपीट की नौबत आन पड़ी, तो स्पीकर रबिन्द्र नाथ महतो ने बीच बचाव किया. जब बात नहीं बनी तो फिर 20 मिनट तक सदन की कार्यवाही रोक दी. दरअसल, ढुल्लू महतो ने झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू को कहा कि उनके क्षेत्र में कोयले से दबकर मर रहें हैं. इस पर जेएमएम विधायक ने कहा कि अपने क्षेत्र का ध्यान तो ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जिक्र इन्होंने किया है, उसकी मौत मुंबई में हुई है. जिसके शव के लाने का इंतजाम सरकार कर रही है. इस बात को लेकर दोनों के बीच भोंहे तन गई .