देवघर (DEOGHAR) : देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लब ग्राउंड स्थित झोपड़पट्टी में भयानक आग लग गई।हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी. इस अगलगी की घटना में 13 झोपड़ी जलकर नष्ट हो गए. जिसमें 20 से 25 लाख की संपत्ति की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आगलगी में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.
हजारों की आबादी का जला छत
आगलगी की घटना में कई साइकिल, स्कूटी,घर का सभी सामान सहित बकरी और मुर्गी जलकर नष्ट हो गए. अनुमानित 20 से 25 लाख की संपत्ति की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कि यहां मेस्टर समाज के लोग रहते हैं. लगभग 1000 से ऊपर इनकी आबादी यहां मौजूद है. यहां पर अपने लिए इन लोगों ने रहने के लिए झुग्गी झोपड़ी बनाई थी. अच्छी बात यह भी रही की महज तेरह ही झुग्गी वाले घरों में आग लगी जबकि इसके ठीक पीछे प्राइवेट बस स्टैंड है. अगर आग बस स्टैंड तक पहुँच जाती तो जान माल की क्षति का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाता. समय रहते सभी सतर्क हो गए दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से आग 13 ही घरों तक सिमट कर रह गई. अगर आग लगने के बाद घर की महिलाएं नहीं उठती तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए सरकार की कई योजनाएं संचालित है जो जिला प्रशासन और नगर निगम के कार्यालय की शोभा बढ़ा रही हैं. अब देखना होगा कि इस अगलगी की घटना के बाद जिला प्रशासन की नींद कब खुलती है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर