बोकारो (BOKARO) : झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में आज भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भयावह थी कि दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस के टुयर संख्या 17 में आग लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. फिलहाल, इस घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने से काफी रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
सुबह साढ़े दस बजे लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह 10.30 बजे लगी थी. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने घटना की सूचना फायर विभाग को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी ज्यादा भंयकर लगी थी, कि फायरब्रिगेड की टीम को इसे बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. इसे बुझाने में करीब 4 घंटे का वक्त लग गया. तब जाकर कही आग पर काबू पाया गया. बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने आग कैसे लगी , इसके बारे कोई जानकारी नहीं थी, बल्कि उन्होंने कहा कि इसी पड़ताल की जा रही है कि आग आखिर प्लांट में कैसे लगा. जांच के बाद सारी बाते साफ होगी. इधर, सूचना मिलते ही कई वरीय अधिकारी प्लांट पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे है. उन्होंने बताया कि नाइट शिफ्ट आरम्भ होने से पहले तक ब्लास्ट फर्नेस से प्रोडक्शन शुरू की जाएगी.