गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के रिहायशी इलाका अलकापुरी चौक स्थित एक घर में सोमवार को भयानक आग लग गई. जिसमे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं पड़ोसियों की तत्परता से घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया. जिसकी वजह से बड़ी घटना होने से टल गई.
फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दरअसल घटना के समय घर में कई सदस्य मौजूद थे. इसी दौरान फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे आग पूरे घर में फैल गई. घर के सदस्यों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और घर से सभी को बाहर निकाला. नहीं आग की सूचना चंबा पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया. तब अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. घर के मालिक के अनुसार घटना में 2 लाख का नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
