- News Update
- Jharkhand News
हजारीबाग(HAZARIBAGH): हजारीबाग के बड़ा बाजार स्थित बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लगी. आग पहले एक बस में लगी फिर उसने अपनी चपेट में दो अन्य बसों को ले लिया. आग बुझाने के लिए प्रयास करने में स्थानीय लोग सफल नहीं हो पा रहे थे क्योंकि आगे की लपटे दूर तक जा रही थी. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी.अग्निशमन दस्ता के जवानों में आग बुझाने का काम किया.
तीन बसें जलकर खाक
स्थानीय लोगों के अनुसार तीन बसें जलकर खाक हो गईं. इनके अलावा तीन अन्य बसों को भी नुकसान पहुंचा है. बस संचालकों के अनुसार रात्रि में अक्सर यह देखा जा रहा है कि बसों से बैटरी चुरा ली जाती है. इसके अलावा कुछ असामाजिक तत्व भी रात्रि में हरकत करते देखे गए हैं. कई बार इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को की गई है.
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है
बस मालिकों के अनुसार सारी बसें चालू हालत में थीं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. इससे बस मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

