दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के रानीश्वर थाना के रघुनाथपुर-बरमसिया मुख्य पथ के आसनबनी के पास 2 बाईक की टक्कर में एक दंपति की मौत हो गयी. विपरीत दिशा से तेज गति में दो युवक एक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे. इस दौरान युवक का बाइक आनियंत्रित हो गया और दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में अली हुसैन का सिर फट गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक भी घायल हो गये. सूचना मिलने पर रानीश्वर थाना प्रभारी छटन महातो चारों को उठाकर रानीश्वर सीएचसी पहुंचे.
रिश्तेदार के घर जा रहे थे दंपति
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अली हुसैन है. वह पाकुड़ जिला के आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के गोपालनगर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. अली हुसैन की पत्नी परबीन खातून (35 वर्ष) की स्थित नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
सदर अस्पताल रेफर
परिजनों ने बताया कि सिउड़ी के अस्पताल में इलाज के दौरान परबीन खातून की भी मौत हो गयी है. वहीं दूसरे बाइक पर सवार साहुल राय भी गंभर रूप से घायल है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसके दोस्त सुनिराम सोरेन को अपेक्षाकृत कम चोट आयी है. दोनों को शराब के नशे में धुत्त बताया जा रहा हैं. दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो वाहनों को जप्त कर लिया गया है. शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जाएगा.
रिपोर्ट : पंचन झा, दुमका
