गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां के बको के मुर्गियां डोंगरी के पास एक तेज रफ्तार फोर्ड कार ओमनी वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बगोदर पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ सभी घायलों को तुरंत बगोदर के ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया.
वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओमनी वैन वाले लोग पहले से ही बेको के मुर्गियांटोंगरी के पास गाड़ी रोक कर लघुशंका कर रहे थे. इसी दौरान फोर्ड कार ने ओमनी वैन पर जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे लघु शंका कर रहे अन्य लोग भी इसके चपेट में आ गए.
इस घटना में धनबाद के पेठिया, डिगवाडीह के रहने वाले राजू रवानी की मौत मौके पर ही हो गई और फोर्ड कार में सवार लगभग पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में जावेद अहमद, सैयद तबरेज, तनवीर अहमद, प्रवीण अहमद, समेत पांच लोग हैं. सभी कोलकाता के सदर स्ट्रीट के निवासी बताए जा रहे हैं.
ओमनी वैन में सवार सभी लोग धनबाद से गया जा रहे थे तो वहीं फोर्ड में सवार लोग कहां से कहां जा रहे थे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट: दिनेश