टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- 5 सितंबर को डुमरी विधनसभा का उपचुनाव होगा, इसे लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ माहतो के आसमयिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. जेएमएम की और से साझा प्रत्याशी बेबी देवी होगी. जो दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी है. बेबी देवी को इस चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी का समर्थन हासलि है. वैसे चुनाव से पहले ही हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ दिला दी है. 17 अगस्त को बेबी देवी जेएमएम प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेगी.
आजसू और बीजेपी का साझा उम्मीदवार !
बेबी देवी को डुमरी में चुनौती बीजेपी और आजसू से मिलने वाली है. पिछले चुनाव में भाजपा औऱ आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. लेकिन, जैसे कयास लगाए जा रहे है कि इस बार इस उपचुनाव में बीजेपी और आजसू के साझा प्रत्याशी चुनाव मैदान में बेबी देवी को टक्कर देंगे. रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा और आजसू ने मिलकर चुनाव लड़ा था . रामगढ़ में आजसू को जीत मिली थी. इसे देखते हुए एनडीए की कोशिश इसी पेटर्न पर डूमरी में लड़ने की होगी.
डुमरी उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव राज्य का छठा उपचुनाव होगा. इसके नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दस अगस्त से शुरु हुई है. जो 17 अगस्त तक चलेगा . वही चुनाव के लिए वोटिंग 5 तारीख को होगी और मतो की गिनती 8 तारीख से किया जाएगा. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की देखरेख में सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता है, जो प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे.