Tnp desk:- रांची के बेड़ो प्रखंड में एक लड़की की शादी धूम-धाम से होने वाली थी, इसके बाद उसकी डोली उठती. लेकिन, नसीब की खोटी लड़की के जीवन में जंगली हाथी तूफान बनकर आया. क्योंकि उसके पिता की शादी के मड़वा के ठीक एक दिन पहले जंगली हाथी ने कुचल दिया. शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गयी और परिवार में चीख-पुकार मच गयी.
जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मारा
ये घटना बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के खुराटोली गांव के मसना दरहागढ़ा के समीप घटी है. शनिवार की रात लगभग ग्यारह बजे अपने बैल को खोजने गए 55 वर्षीय किसान मरतू मुंडा को एक जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. इसकी जानकारी रविवार की सुबह हुई, जब पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कोया, पूर्व मुखिया सुनील कच्छप और वन विभाग के वनरक्षी सुभाष चंद्र प्रामाणिक, भूपेंद्र प्रसाद, रविशंकर महली व संजय भगत मौके पर पहुंचे. इस किसान मुंडा की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया.
हाथियों का लगातार उत्पात
इधर, जंगली हाथियों के उत्पात से लगातार जान-माल का नुकसान ग्रामीण झेल रहे हैं, जिसके चलते काफी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये सहायता राशि दी है.
परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि शनिवार की शाम तक एक बैल वापस नहीं लौटा, तो उसकी खोज में मरतू मुंडा नदी की ओर निकल गए. उन्हें मालूम नहीं था कि जंगली हाथी का इस क्षेत्र में आगमन हो चुका है. इसी दौरान अचानक एक विशालयकाय हाथी ने उनपर हमला कर दिया और पटक-पटककर उसे मार दिया. जिससे उनकी घटनस्थल पर ही मौत हो गयी.
वन विभाग भी नहीं दे रहा ध्यान
हर साल हाथियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते लाखों रुपए के घर और फसल को बर्बाद कर दिया जाता है. सबसे चिंता की बात तो ये है कि हाथियों के खौफ के साये में ग्रामीण जीने को मजबूर है. लेकिन, प्रशासन और वन विभाग की तरफ से कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं की जा रही है