देवघर( DEOGHAR): भारत सरकार में मत्स्य,पशुपालन और डेयरी मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल आज देवघर पहुँचे. इनके द्वारा बाबा मंदिर में बैद्यनाथ के दरबार में माथा टेका गया. स्थानीय तीर्थ पुरोहित द्वारा पहले इन्हें संकल्प करवाया गया फिर गर्भगृह ले जाकर पूरे विधि विधान से बाबा का जलाभिषेक करवाया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ से सभी की सुख,समृद्धि,और खुशहाली की कामना की. केंद्रीय राज्यमंत्री सभी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन कर रहे है. इसी क्रम में वे आज देवघर पहुँचे थे.
खेती से आय होती तो अरबपतियों का देश होता
देवघर आये मत्स्य, पशुपालन औऱ डेयरी विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री सत्य पाल सिंह बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिए है. पीएम के द्वारा किसानों के हित मे लगातार काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पारंपरिक खेती के अलावा पशुपालन, मुर्गा, बकरी,सुअर, बत्तख पालन के अलावा फूल,फल,औषधि प्राकृतिक खेती कर ही किसान की आय का श्रोत में अपार इजाफा होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर खेती से आय होती तो अरबपतियों का देश कहलाता. इसलिए इन्होंने परंपरागत खेती के अलावा वैकल्पिक खेती करने का आग्रह किया है.
पशुओं को कृत्रिम गर्भधारण करावने के लिए झारखंड के पशुपालको से किया अपील
झारखंड के किसान राज्य में दूध की नदी बहाना चाहते है तो अपने पशु को कृत्रिम गर्भधारण करवाये. केंद्रिय राज्यमंत्री ने दावा किया है कि कृत्रिम गर्भधारण करवाने में 90 फीसदी बछिया होने का चांस रहता है वही नेचुरल गर्भधारण में फिफ्टी फिफ्टी चांस ही रहता है. मंत्री ने कहा कि बछड़ा की कीमत नहीं मिलता इसका कारण है कि किसान अब मशीन का उपयोग करने लगे है. ऐसे में बछिया से किसान दूध की नदियां बहा सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति को बहुत मजबूत कर सकते है।केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार से उन्नत किस्म की भैंस, गाय सबसिडी पर पशुपालकों को दे ताकि यहाँ भी दूध की नदी बहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा