लोहरदगा (LOHARDAGGA) : भारत में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनानें में कृषि का अहम योगदान है. वहीं सरकार इसे और बेहतर बनाने को लेकर सक्रिय है. देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए सरकार कृषि कार्यों में आने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए समय-समय नए आधुनिक तरीके लेकर सामने आ रही है. ताकि किसान इन योजनाओं के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण कर सके. वही लोहरदगा में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिल रहा मदद और कृषि विभाग की मॉनिटरिंग और प्रशिक्षण से किसानों को दोहरा लाभ मिल रहा है. खेत में उपज रहे स्ट्रोवरी, गाजर, गोभी, आलू, मटर और चकुंदर की फसल से बेहतर मुनाफा मिल रहा है.
किसान कर रहे हैं बेहतर आमदनी- ईश्वर महतो
लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के ईश्वर महतो ने बताया कि किसान खेती को व्यवसायिक खेती के रूप अपनाकर बेहतर आमदनी कर रहे है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से प्रशिक्षण और सिंचाई के संसाधन 90 प्रतिशत अनुदान के मिलने से किसानों के जीवन में खुशहाली आई. पदाधिकारियों द्वारा खेत में पहुंच कर संरक्षण करने से किसानों को एक हौसला मिल रहा है, जिसका असर साफ तौर पर दिख रहा हैं.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा