देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मधुपुर स्थित स्थानीय विधायक और मंत्री हफीजुल हसन के आवास के समक्ष आज धरना दिया गया. झारखंड कृषक मित्र संघ के बैनर तले देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर, सारठ,मार्गोमुंडा, देवीपुर आदि प्रखंडों के सैकड़ो कृषक मित्र उनके आवास पहुंचे. ये धरना मानदेय में वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर की गई है. इस दौरान कृषक मित्रों ने जमकर नारेबाजी की.
4 साल गुजरने के बावजूद न्याय मिला नहीं
कृषक मित्रों ने अपनी मांग पत्र की प्रति मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी को सौंपा. इस अवसर पर कृषक मित्रों ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनती है तो कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि 1000 से बढ़ाकर मानदेय के रूप में दिया जाएगा. लेकिन सरकार के कार्यकाल के 4 साल गुजरने के बावजूद अभी तक हम लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ है. जिसको लेकर कृषक मित्र संघ पूरे झारखंड में चरणबद्ध आंदोलन में लग गए हैं.
आने वाले समय में भूख हड़ताल की चेतावनी
कृषक मित्रों का कहना था कि अगर उनकी मांगों पर गहन विचार विमर्श नहीं किया गया तो आने वाले समय में भूख हड़ताल ,अनिश्चितकालीन धरना समेत उग्र आंदोलन किया जाएगा. कृषक मित्र किसान हित के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा