जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के इतिहास में डीटीओ कार्यालय में ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आपको बताये कि ट्रैफिक डीएसपी ने अपनी नौकरी की शुरुआत जमशेदपुर से की थी. वहीं डीएसपी बनकर जमशेदपुर से ही रिटायर्ड हुए. डीएसपी कमल किशोर के रिटायरमेंट के बाद ना केवल पुलिस अधिकारी भावुक हुए बल्कि तमाम विभाग के अधिकारी भी भावुक हो गये.
ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर की विदाई समारोह
इस दौरान तमाम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. जमशेदपुर डीटीओ ने कहा कि कमल किशोर से बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने अपने कार्यकाल में एक लकीर खींची हैं. इन्होने आम लोगों के लिए बहुत काम किया. जमशेदपुर में दंगा हो या रामनवमी में मस्जिद के सामने से अखाड़ा निकालना. बहुत ही आसानी से मामले को शांत कराया.
कमल किशोर ने अपने कार्यकाल में लोगों की सेवा की
वहीं ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने कहा कि पहले पुलिस को क्रूरता की नजर से आम लोग देखते थे. लेकिन आज के दिनों में पुलिस अपने व्यवहार से ही जनता का दिलजीत रही है. और मैंने अपराधियों को अपराधियों की तरह देखा. और आम लोगों की मदद करने का प्रयास किया. वही एसबीआई ने कहा कि कमल किशोर जहां एक तरफ शहर की जनता के बीच प्यार इकट्ठा कर काम करते रहे. तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे भी आज आईपीएस बन लोगों की सेवा कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा