रांची(RANCHI): - झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं.राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राज भवन में उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया.
राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश के बारे में क्या कहा
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को रिटायर कर रहे हैं. राज्यपाल ने रिटायरमेंट की पूर्व संध्या पर राजभवन में जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया राज्यपाल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के कार्यों से हम सभी गौरवान्वित हुए हैं और भविष्य में भी लोग इससे प्रेरित होते रहेंगे. राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश के कार्यों की तारीफ की और कहा कि वे मृदुभाषी हैं. न्याय निष्पक्षता और समानता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा याद की जाती रहेगी.राज्यपाल ने उनके सुखमय जीवन की कामना की. इस मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के अन्य जस्टिस महाधिवक्ता,अपर महाधिवक्ता समेत कई वरीय अधिवक्ता भी मौजूद थे.