गिरीडीह(GIRIDIH):गिरीडीह के चैताडीह स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दिन हंगामा हो गया. जहां प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. एक तरफ धन उगाही का मामला तो दूसरी तरफ प्रसूता की मौत ने फिर से इस स्वास्थ्य केंद्र को विवादों से घेर लिया.
प्रसूता की मौत पर परिजनों ने मातृत्व शिशु स्वास्थ्य केंद्र में जमकर किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात कोल प्रखंड के पालमो पंचायत अंतर्गत दुद्धीटांड की लीलावती देवी नाम की महिला इस स्वास्थ्य केंद्र में अपने बच्चे को नॉर्मल जन्म दिया. कुछ देर बाद अपने नवजात शिशु को दूध भी पिलाई. वहीं अचानक शुक्रवार के दोपहर को लीलावती देवी की तबियत बिगड़ने लगी.
पुलिस ने ऐसे कराया मामला शांत
वहीं ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर मेधा महर्षि ने हालात संभलाने का प्रयास भी किया गया.लेकिन हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना पर मृतिका प्रसूता के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. और चिकित्सको पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाने लगे. हंगामे की सूचना पर पाचंबा पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को शांत करवाया.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार