रांची(RANCHI): राजधानी रांची के कैनरा बैंक से दूसरे जिलों के बैंकों में 100 रुपये और 500 रुपये के नकली नोट भेजे गए थे. इसका खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक की पटना ब्रांच ने कर दिया है. वहीं, मामले की गंभीरता देखते हुए रिजर्व बैंक की प्रबंधक शोभावती देवी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करने का आग्रह किया है. बता दें कि आरबीआई की जांच में पाया गया कि सितंबर 2022 में कैनरा बैंक की तिजोरी से विभिन्न जिलों को पैसे भेजे गये थे.
किन बैंकों में भेजे गए थे पैसे
रांची शाखा से राज्य के कई अलग-अलग बैंकों के शाखा में पैसे भेजे गए थे. जिन शाखाओं में पैसे भेजे गए थे उसमें भारतीय स्टेट बैंक की गोड्डा शाखा के पैसे की तिजोरी से 100 रुपये के दो नोट, बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा शाखा की मुद्रा तिजोरी से 100 रुपये के दो व 500 रुपये का एक नोट और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर शाखा की मुद्रा तिजोरी से 100 रुपये का एक जाली नोट मिला है. आरबीआई के अनुसार जो जाली नोट मिले हैं, उनकी क्रम संख्या को एनसीआरबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इस आधार पर यूनिक रिफ्रेंस क्राइम नंबर जेनरेट हुआ है.
कई लोगों की हो सकती है मिलीभगत
बता दें कि बैंक के सर्कुलेशन सिस्टम में जाली नोट का पहुंच जाना कई सवाल खड़े करते हैं. इसमें कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है. हो सकता है कि बैंक के कुछ कर्मचारी भी इस काम में शामिल हो. खैर, इन सभी बातों का खुलासा अब कार्रवाई के बाद ही हो पायेगी.