पलामू(PALAMU): जिला में अवैध नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ाई है. पुलिस को इस रेड में भारी मात्र में नकली शराब की खेप मिली है. ये सभी नकली शराब बिहार भेजने के लिए थी. उत्पाद विभाग की टीम ने फैक्ट्री में तैयार की जाने वाली नकली शराब के उत्पादन के आरोप में तीन लोगों की गिरफ़्तारी भी की है.
6000 नकली शराब बोतल जब्त
मौके से पुलिस ने नकली शराब की 6000 बोतलें भी जब्त की है. जिसपर कई बड़े ब्रांड के टैग भी लगे हुए थे. सूत्रों के अनुसार पलामू उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि पलामू के नवाजय पुर थाना क्षेत्र के तितकी टांड़ के एक घर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक विमला कुमारी और इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इस क्रम में एक व्यक्ति सुनील प्रसाद की गिरफ़्तारी भी हुई है तथा छापेमारी जारी है .
ओडिशा से जुड़ा है तार
अवैध शराब मामले का तार ओडिशा से जुड़ता नजर आ रहा है. शराब माफिया सस्ते शराब की डुप्लिकेट शराब लाते और सुनील को देते थे तथा सुनील इनकी महंगे बोतल मे भरकर ब्रांड का नकली टैग लगाकर बिहार भेजा करता था. हफ्ते में दो बार नकली शराब की खेप को बिहार भेज करता था तथा प्रति बोतल 200 से 300 रुपये का फायदा होता था .