रांची (RANCHI) : उग्रवादियों का तांडव अब रांची शहर के करीब भी होने लगा है. रांची शहर से सटे ओरमांझी के गुंजा गांव में बुधवार की देर रात एक क्रशर प्लांट पर नकाबपोश उग्रवादियों ने लेवी के लिए दो हाईवा को फूंक डाला. साथ ही साथ एक हाईवा चालक के साथ मारपीट भी की है. इस घटना के बाद से रांची में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. उग्रवादियों ने क्रशर प्लांट पर खड़े हाईवा चालकों को चेतावनी दी है कि बिना मैनेज किए अगर क्रशर चलाया गया तो पूरे प्लांट को फूंक दिया जाएगा. चालकों के अनुसार, उग्रवादियों की संख्या छह के करीब थी. फिलहाल किसी भी उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर कर मामले की जांच कर रही है.
रांची शहर से सटे ओरमांझी में उग्रवादियों का तांडव, क्रशर प्लांट पर खड़े दो हाईवा में लगायी आग, चालक को भी पीटा
Published at:09 Jan 2025 12:18 PM (IST)
Tags:Ormanjhi adjacent to Ranchi city fire to two trucksfire crusher plant beat up the driver Extremists created havoc ranchi newsranchi crime newscrime newsjharkhand crime newsjharkhand newsranchi latest newshindi newsranchi crimeranchi news in hindilatest newscrime news ranchibreaking newsranchicrime news in hindiranchi policeranchi news updatecrime in ranchitop newsranchi news todaynewsranchi crime caseranchi jharkhand crime newsranchi murder newsjharkhand crimeranchi news live