टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- चार तारीख को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सोहराई भवन में आयोजित की गई है. इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत पार्टी के सभी विधायक और सदस्य शामिल होंगे. जेएमएम की इस सबसे बड़ी कमिटी की बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन , सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों के अलावा केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. विस्तारित बैठक होने के चलते 24 जिलों के जिलाध्यक्ष और सचिव भी भाग लेंगे. झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेंगे.
संगठन की स्थिति पर विचार-विमर्श
इस विस्तारित बैठक में चर्चा पिछले बैठक में लाये गए एजेंडे पर होगी, कि आखिर इस पर कितना काम किया गया औऱ आगे क्या-क्या किया जाना है. इसकी समीक्षा की जाएगी. 2021 में केन्द्रीय महाधिवेशन के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी.केन्द्रीय समिति की बैठक में पार्टी के संगाठनिक स्थित पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव और UCC पर चर्चा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव औऱ राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का क्या स्टैंड होगा. इसपर भी कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्षों की राय ली जाएगी.इस बैठक में यूसीसी पर भी चर्चा की जाएगी, कि आखिर इसपर झारखंड मुक्ति मोर्चा का क्या रूख होगा. इससे आदिवासियों के रीति रिवाजों को सुरक्षित कैसे रखा जाएगा, इस पर भी चर्चा की जाएगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बताया कि केन्द्रीय समिति में हेमंत सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल का भी आकलन होगा. इसमे ये चार्च की जाएगी कि पार्टी के नीति और सिद्धांत पर कितना काम किया गया . इसके अलावा बेंगुलरु में होने वाली विपक्ष की बैठक पर भी इसमे चर्चा की जाएगी.