रांची - वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वंदना दादेल को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनके पास कार्मिक और गृह विभाग,कारा का अतिरिक्त प्रभार होगा. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जनजातीय अधिकारी के तौर पर सबसे योग्य
इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर कोई मजबूत और जनजातीय अधिकारी नियुक्त होंगे. राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद से हटा दिया गया था. उन्हें सरकार ने पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया.
एक और तबादला
एक और तबादला सरकार ने किया है. जितेंद्र कुमार सिंह को उद्योग निदेशक के पद से स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.वे जियाडा के प्रबंध निदेशक और खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
पूर्व प्रधानसचिव का वीडियो वायरल
मालूम हो कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने जारी करते हुए यह आरोप लगाया था कि उक्त वीडियो के अनुसार वे सत्ता के लाइजनर विशाल चौधरी के दफ्तर में सरकार की संचिका निष्पादित करते हैं और कथित रूप से पैसे वसूलते हैं. यह वीडियो जारी होने के कुछ घंटों के बाद ही राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव पद से हटा दिया था. उसके बाद से यह पद खाली था.गृह और कारा विभाग का अतिरिक्त प्रभार वंदना दादेल को दे दिया गया था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार अभी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है. पहले विनय कुमार चौबे को यह दायित्व दिया गया था लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया.