रांची (RANCHI) : हेमंत कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लग गया है. कल यानी 5 दिसंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12:30 बजे से मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. वीआईपी के साथ-साथ गेस्ट के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के अनुसार हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी 11 मंत्री एक साथ शपथ लेंगे.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो के 6 कांग्रेस के 4 और राजद से 1 चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर प्रमंडल को उनका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाएं, युवा और किसान सभी शामिल होंगे. भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्रिमंडल में हर वर्ग को शामिल किया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल से समय मांगा गया है. 5 दिसंबर को पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा. नेतृत्व का फैसला सभी को मंजूर होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में ये होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इन सबके बीच राजनीतिक गलियारों में जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें झामुमो से मथुरा महतो, समीर मोहंती, हफीजुल हसन, लुईस मरांडी, सुदिव्य सोनू, कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, डॉ. रामेश्वर उरांव, राजद से सुरेश पासवान शामिल हैं. झामुमो से दीपक बिरुआ या रामदास सोरेन के मंत्री बनने की संभावना है. वहीं कांग्रेस कोटे से जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम चर्चा में है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से तय मंत्रियों की सूची को दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रभारी गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल की सहमति के बाद अंतिम रूप दिया गया है.