☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

Exit Poll Analysis : एग्जिट पोल सटीक या फिर तुक्काबाजी! देखिए झारखंड की वो सीटे जहाँ भाजपा फसी हुई है

Exit Poll Analysis :  एग्जिट पोल सटीक या फिर तुक्काबाजी! देखिए झारखंड की वो सीटे जहाँ भाजपा फसी हुई है

TNP DESK: झारखंड के 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं 4 जून को नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन इससे पहले कहां किस सीट पर किसका दबदबा रहने वाला है. 14 सीटों में कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी, कहां से कौन पिछड़ रहा है और किसकी बढ़त रहने वाली है. इस पर दा न्यूज पोस्ट ने एक एग्जीट पोल तैयार किया है. जिसके अनुसार झारखंड में NDA को 8 से 10 सीट. तो वहीं INDI गठबंधन को 4 से 6  सीट मिलने की संभावना है.  

बता दें कि 2019 की तरह एनडीए ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 13+1 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ा है. जिसमें 13 सीटों में बीजेपी मैदान में रही, एक पर आजसू। वहीं इंडी गठबंधन में ये फॉर्मूला इस बार 7+5+1+1 का था। जिसमें कांग्रेस सात पर, जेएमएम पांच पर, राजद 1 पर और लेफ्ट 1 पर चुनावी मैदान में थी.

अब सवाल है कि क्या इंडिया गठबंधन नए फॉर्मूल से झारखंड में अपनी सीट का आंकड़ा बढ़ा पाएगी. क्या पिछली बार की तरफ एनडीए गठबंधन 12 सीट जीतने में सफल होगी या 400 पार का नारा झारखंड से ही कमजोर होगा. 2019 के एक्सिट  पोल के  अंदाजों  कि आगर हम बात करे तो अलग अलग चैनल के अलग अलग  दावे थे जिसमे 

Abp ने बीजेपी को 8 कॉंग्रेस को 6 अन्य को 00  सीट  दिए थे 

Aaj tak ने बीजेपी को 12-14 कॉंग्रेस को 00-02 अन्य को 00 सीट  दिए थे 

India tv ने बीजेपी को 13 कॉंग्रेस को 01अन्य को 00 सीट  दिए थे 

C वोटर ने बीजेपी को 06 कॉंग्रेस को 08 अन्य को 00 सीट  दिए थे

इस अंदाजे के बाद  कि जो जमीनी हकीकत रही थी वो कुछ इस तरह से थी कि झारखंड मे 11 सीटों पर कमाल और 1 सीट पर फल यानि कि एनडीए के खाते मे कुल 12सीटें  गई थी तो वही काँग्रेस कि खाते  मे 1 और झामुमो के खाते मे 1 गई थी. 2019 मे यूपीए गठबंधन मे 15 दल शामिल थे।  इसमे झामुमो ने अलग लड़ाई लड़ी थी और राजमहल कि  सीट अपने खाते मे ले ली थी. ऐसे मे aajtak के पूर्वानुमान काफी हद तक सही हुए थे. तो ऐसे मे 2024  के एक्सिट पोल क्या कहती है आइए देखते है....

झारखंड के 14 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. 4 जून को नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले कहां किस सीट पर किसका दबदबा रहने वाला है. झारखंड की 14 सीटों में में कौन किसके खाते में जाएगा. कहां से कौन पिछड़ रहा है और किसकी बढ़त रहेगी.  India Today Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को जहां 8 से 10 सीट वहीं INDIA गठबंधन को 4 से छह सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है वही अगर INDIA TV CNX के एक्जिट पोल में झारखंड में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. इस बार जेएमएम को निराशा हाथ लग सकती है.  जेएमएम को 1-3 सीट, यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता नजर आ रहा है यानी उसे शून्य सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं, AJSU के खाते में एक सीट आ सकती है. जबकि अन्य को भी इस बार खाली हाथ रहना पड़ सकता है.

पार्टी    संभावित सीटें

BJP    10-12
JMM     1-3 
कांग्रेस    0-0
AJSU    1-1
अन्य      0-0
    
हालांकि ये देखने वाली बात रहेगी कि एक्सिट पोल के पूर्वानुमान कितने सही होते कितने गलत क्युकी जिन 2 सीटों के लिए भाजपा ने अपनी एडी छोटी का जो गया दिया है ,उन  दो सीटों पर 2019 के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत कम हुए है. लेकिन मतदाताओ कि संख्या मे खास इजाफा  देखा गया है झारखंड में कुल मतदाता 53,16,868 हैं, जिनमें 26,97,207 पुरुष और 26,19,631 महिला वोटर हैं. अगर फर्स्ट टाइम वोटर की बात करें तो ये 2,00575 हैं जबकि 20 से 29 साल के वोटर की संख्या13,52,204 है. वहीं, बुजुर्ग वोटरों की बात करें तो 80 साल से ऊपर के वोटर 67,832 है.

आगे  आपको बताते चले कि अगर हम 2019 के एक्सिट पोल  के पूर्वानुमान और उसके परिणाम की बात करे तो आधे लोगों का पूर्वानुमान  सरकार के नतीजों से साथ हुआ था. लेकिन आधे लोगों के एक्सिटपोल के पूर्वानुमान गलत साबित हुए थे. ऐसे मे हम यह कह सकते है कि जिस तरीके से लोग एक्सिट पोल निकालते हैं वो  थोड़े से  रिसर्च के बाद नहीं बताए जा सकते है , इसके लिए एक गहन मंथन की जरूरत होती है. इसके आधार पर हम यह कह सकते है कि 2024 में जिस तरीके से मोदी फैक्टर में लोग अपना एक्सिट पोल ज्यादा करीब बता रहे है  वो सही भी हो सकते और नहीं भी क्योंकि हमारी टीम द न्यूज पोस्ट का भी ये  मानना है कि झारखंड की कुछ सीटों मे एनडीए की सीट फंसती  नजर आ रही है.  कुछ सीटों पर त्रिकोणिय मुकाबला हुआ है तो कुछ जगहों पर सीधा मुकाबला होते नजर आ रहा है. परिणाम 4 जून को आने है और सभी पार्टियां  इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है.

रिपोर्ट: प्रेरणा 

Published at:02 Jun 2024 08:07 PM (IST)
Tags:Jharkhand election exit pollelection exit poll 2024election exit poll resultsJharkhand election newsJharkhand exit poll resultsJharkhand exit poll 2024Jharkhand exit poll electionexit pollJharkhand exit poll Lok Sabha Election 2024Jharkhand Lok sabha chunav result 2024Jharkhand Exit Poll NewsHemant SorenHemant Soren News
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.