देवघर (DEOGHAR): होली खुशियों का त्योहार है. इस त्योहार में गले शिकवे दूर कर दुश्मन भी एक हो जाते हैं. चारो तरफ खुशियां ही खुशियां दिखाई देती है. इस खुशी के मौके पर किसी के घर में मातम न हो इसके लिए देवघर उत्पाद विभाग तत्पर है. अवैध शराब के सेवन से किसी के साथ अप्रिय घटना घटित न हो इसको देखते हुए लगातार अभियान उत्पाद विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे सफलता भी मिल रही है.
इस स्थान पर छापेमारी कर जब्त शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात उत्पाद दरोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में सारवां थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-बिशनपुर में छापेमारी कर 3 अवैध महुआ चुलाई अड्डा सह बिक्री केंद्र 220 किलोग्राम जावा महुआ औऱ 35 लीटर चुलाई शराब को जप्त किया है. इस दौरान सभी संचालक भागने में कामयाब रहे. जब्त शराब को विभागीय पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है. वही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उत्पाद अधिनियम के तहत फरार अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उत्पाद विभाग के लगातार अभियान चलाने के बाबजूद अवैध देशी शराब कारोबारियों का मनोबल ऊंचा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा