देवघर (DEOGHAR): नव वर्ष के जश्न किसी परिवार में अवैध शराब के कारण मातम में न बदले. इसको लेकर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक मनोज प्रसाद द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाई गई .अवैध शराब के खिलाफ यह छापेमारी एनएच और स्टेट हाईवे के किनारे अवस्थित होटल और ढाबो में की गई. देवघर को बिहार के बांका झारखंड के दुमका और गोड्डा जिला से संपर्क करने वाली एनएच और स्टेट हाईवे के सड़क किनारे यह अभियान चलाया गया.देवघर के मोहनपुर प्रखंड के सड़क किनारे ढाबों पर छापेमारी की गई जिसमे आधा दर्जन होटल और ढाबे में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने बड़े पैमाने पर देसी और विदेशी शराब को जप्त किया है. इस कार्यवाही में 6 की गिरफ्तारी की गई है.
भारी मात्रा में विदेशी और चुलाई शराब बरामद
नव वर्ष के उपलक्ष में बड़े पैमाने पर झारखंड के अलावा देश के कई राज्यों से सैलानियों का आना-जाना बाबा नगरी में रहता है. देवघर विश्व प्रसिद्ध एक तीर्थ नगरी है. यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में बाबा बैद्यनाथ विराजमान है.यही कारण है कि पूजा अर्चना करने और बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नव वर्ष के उपलक्ष पर देवघर पहुंचते हैं. इनके द्वारा पहले बाबा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की जाती है फिर विभिन्न पर्यटक स्थलों एवं इत्यादि जगहों पर जाकर नव वर्ष सेलिब्रेट किया जाता है. इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो नशे के शौकीन होते हैं. यही कारण है कि यह लोग जश्न मनाने के अलावा नशा भी किया करते हैं. इस नशे के दौरान अवैध शराब के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए उत्पाद विभाग ने कमर कस लिया है.
उत्पाद विभाग द्वारा किया गया ताबड़तोड़ छापेमारी
इसी को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मोहनपुर थाना क्षेत्र के एन एच और स्टेट हाईवे में स्थित होटल और ढाबों में छापेमारी के शराब के अवैध कारोबार करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से ढाबा मैनेजर, होटल स्टाफ और शराबी है.छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने 40 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया है. इसके अलावा विदेशी शराब में इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग और बी7 ब्रांड के विभिन्न साइज के तीन लीटर अवैध शराब बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध विधि संबद्ध कार्यवाही की जा रही है. नव वर्ष के पहले उत्पाद विभाग की ऐसी करवाई अवैध शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा दी है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा