Giridhi:- कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगो को अपनी नंगी आंखों से और दिल से ये विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है . जहां उम्मीदें कभी सच्चाई की तरफ नहीं जाया करती, वहां यकायक चम्तकार ही भरोसा दिलाता है. कुछ ऐसा ही गिरिडीह में देखने को मिला जह गांव में मछली मार रहे लोगों के जाल में एक विशाल मछली फंस गई . वह इतनी बड़ी थी कि उसे तालाब से निकालने में कड़ी मश्शकत तक करनी पड़ी. लोगों की भीड़ इस भीमकाय मछली को देखने के लिए उमड़ पड़ी .सभी ने यही कहा कि ऐसी विशाल मछली कभी अपनी जिंदगी में देखी ही नहीं है. हालांकि, जब इसकी खबर फैली तो इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और भीड़ एक निगाह इसे देख लेने के लिए बेकरार दिखी.
सहदेव यादव के जाल में फंसी मछली
दरअसल, ये बड़ी मछली फंसने की पूरी घटना गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड के महचो गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही भैयाबांध तालाब में ग्रामीण रोजाना की तरह मछली मार रहे थे. सहदेव यादव भी मछली पकड़ने के लिए जाल फेंक रहे थे. इसी दौरान सहदेव ने अपने जाल में कुछ भारी चीज फंसने का अंदेशा हुआ, जो जाल से निकलने के छटपटा रही थी. इस अहसास के बाद उन्होंने पास में मछली पकड़ रहे लोगों को मदद के लिए बुलाया. वहां मौजूद लोगों को लगा कोई खतरनाक जीव फंस गया है हालांकि, सभी की साझा कोशिश से जाल को बाहर निकाला गया , तो सभी दंग रह गये. एक विशाल मछली जाल में फंसकर छटपटा रही थी.
20 किलो से अधिक मछली का वजन
जाल में विशाल मछली को देखने के बाद मौके पर मौजूद लोग हैरान हो गये . देखते-देखते अच्छी-खासी संख्या में लोग मछली देखने पहुंच गये. मछली को घर ले जाने के लिए सहदेव यादव को अपने कंधे पर उठाना पड़ा. मछली जिस तरह भारी औऱ विशाल थी. इससे इसक वजन 20 किलो से अधिक आंका जा रहा है. सहदेव यादव ने अपना तजुर्बा बताते हुए कहा कि आज तक इतनी बड़ी मछली कभी नहीं पकड़ी है. इसके साथ ही गांव वालों ने भी पहली बार ऐसी विशाल मछली देखी है.