देवघर(DEOGHAR):विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियो का सुल्तानगंज से कांवर में गंगा जल भर कर नंगे पांव बाबाधाम पहुंचने का अनवरत सिलसिला जारी है. कांवरिया पथ से लेकर पूरा बाबाधाम गेरुआ वस्त्रधारी शिव भक्त कांवरिया से पटा पड़ा है. खासकर इनदिनों कांवरिया पथ का अद्भुत नजारा पवित्र माह सावन के अलावा सालों भर दुर्लभ होता है.
हर दिन बढ़ रही है बाबा भक्तों की भीड़
श्रावण मास के अध्यात्मिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही देश-विदेश से लाखों की संख्या मे शिव भक्त कांवरिया पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने देवघर आते हैं. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर की कठीन यात्रा कर बाबाधाम पहुंचते हैं. बिहार से लेकर झारखंड तक श्रद्धालुओं को हर सुविधा सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है.
झारखंड सरकार भक्तों को दे रही है हर सुविधा
इस वर्ष देवघर के कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाया गया है. इस बालू की सभी श्रद्धालु तारीफ कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की माने तो इस तरह की मखमली बालू पर चलने से आराम के साथ-साथ थकान भी ज्यादा महसूस नहीं होती है. झारखंड के अलावा यूपी, असम,बिहार सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने झारखंड में मिल रही सरकारी सुविधाओं की जमकर तारीफ की जा रही है. स्वास्थ्य, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल, लाइट,इंद्र वर्षा,बिजली की बेहतर व्यवस्था मिलने से हर वर्ग और हर उम्र के श्रद्धालु सराहना कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा