पाकुड़(PAKUR):-पाकुड़ में एक महिला मुखिया के साथ वो हुआ, जो जिंदगी में कभी नहीं हुआ था. उसकी जिंदगी भर की कमाई इज्जत को तार-तार कर दिया. उसके साथ शर्मिंदगी छाये की तरह ताउम्र लिपटी औऱ सताती रहेगी. दरअसल, महेशुपर थाना क्षेत्र की एक महिला मुखिया के साथ बोरूंगा गांव निवासी सुखेन घोष ने उसकी दम भर पिटाई की औऱ बलात्कार किया. पीड़ित मुखिया ने इसे लेकर स्थानीय थाना में तहरीर दी है. जिसमे सुखेन घोष पर जाति सूचक गाली देने, पिटाई करने और जबरन दुष्कर्म करने करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
20 जुलाई की घटना
पीड़िता ने बताया कि सुखेनक के खौफ और लोक लाज के चलते देर से प्राथमिकी दर्ज करवाई, जबकि ये शर्मनाक वाक्या 20 जुलाई की है, जब वह पंचायत भवन में बैठकर सरकारी कामों को निपटा रही थी. इस बीच सुखेन पंचायत भवन पहुंचकर मुखिया के साथ छेड़खानी करने लगा . इसका विरोध करने पर मुखिया को जाति सूचक गाली देते हुए पिटाई की औऱ बाद में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने मुखिया को धमकी दी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. सुखेन ने मुखिया का डिजिटल हस्ताक्षर भी छीनकर भाग गया . हालांकि, इस दहशत से मुखिया काफी सहमी-सहमी औऱ डरी रहने लगी. कुछ दिन बाद उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पति बताई.
पुलिस जांच में जुटी
महेशपुर के एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने बताया कि मुखिया ने प्राथमिकी कराई है. आरोपित को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. पंचायत की मुखिया के साथ इस तरह की बदसलूकी के बाद इलाके में काफी चर्चा है. आरोपी के खिलाफ लोग लाममंद हो रहे हैं और तरह-तरह के सवाल उठा रहें हैं .