धनबाद(DHANBAD) : साइबर अपराधी को खदेड़ते हुए बराकर नदी में डूबे पुलिस जवान का शुक्रवार की रात तक कुछ पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम को भी घंटो मिहनत के बाद सफलता नहीं मिली. साइबर अपराधी को खदेड़ने के क्रम में पुलिस जवान संदीप मंडल गुरुवार को बराकर नदी में डूब गया है. एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को देवघर से टुंडी पहुंची. जवान की खोज में नदी में उतरी, जिस स्थान पर जवान डूबा था ,उसी जगह को केंद्र मानकर खोजबीन की. एक अन्य नाव से 10, 12 की संख्या में स्थानीय गोताखोर भी खोजबीन में जुटे रहे. बराकर नदी के पास पुलिस के जवान भी थे. संदीप मंडल के परिजन भी पहुंचे हुए थे .परिवारजन आशा भरी निगाहों से नदी की ओर टकटकी लगाए रहे. शाम 5 बजे तक कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका.
आज फिर की जाएगी खोज
एनडीआरएफ की टीम शनिवार की सुबह फिर प्रयास करेगी. गुरुवार की दोपहर धनबाद जिले के साइबर पुलिस की टीम मधुरसा व आसपास इलाकों में छापेमारी करने को आई थी. जिसमें स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल थी. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. उसी क्रम में एक अपराधी के पीछे दो जवान दौड़े. अपराधी सीधे नदी में कूद गया. जिसके पीछे दो जवान भी नदी में कूद गए. अपराधी तो नदी पार कर गया लेकिन संदीप मंडल पानी में डूब गया. जबकि दूसरा जवान तैर कर बाहर निकल आया था.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो