दुमका (DUMKA) : चाइल्डलाइन दुमका को नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा में एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना कुछ दिनों पूर्व मिली थी. सूचना मिलने के बाद जब चाइल्डलाइन की टीम उसके घर पहुंची तो सूचना को सही पाया. चाइल्डलाइन के सदस्यों ने नाबालिक के परिजनों को समझा-बुझाकर शादी नहीं करने की सलाह दी. उस वक्त परिजनों ने भी बालिक होने तक शादी नहीं करने की बात कही. लेकिन 2 दिन पूर्व फिर चाइल्डलाइन के सदस्यों को सूचना मिली कि परिजन नाबालिक लड़की की शादी करवा रहे हैं. सूचना पर जब चाइल्डलाइन की टीम उसके घर पहुंची तो किशोरी के परिजनों द्वारा चाइल्डलाइन के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. चाइल्डलाइन के सदस्यों ने इसकी लिखित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना को दी. सूचना के आलोक में बुधवार को पूरे मामले की जांच करने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना की पुलिस उसके घर पहुंची. घर पर माता-पिता नहीं मिले. बीडीओ ने परिवार वालों को कहा कि माता-पिता या तो चाइल्डलाइन के सदस्यों से मिलकर यह कहें कि शादी नहीं होगी या फिर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के पास भी जाकर यह बात कह सकती है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और अगर शादी होती है तो दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका