रांची (RANCHI): सगाई के बाद भी युवती दूसरे युवक के साथ संबंध रखे हुई थी. उससे बातचीत करती थी. साथ में घूमना फिरना भी होता था. मंगेतर की इस हरकत का अंदाजा उसके होने वाले पति को लग गया था. युवती का आचरण संदिग्ध दिख रहा था. इस मुद्दे पर अपनी मंगेतर से बात करने के लिए हरियाणा से आए युवक पियूष गुप्ता ने जब अपनी मंगेतर से सारी जानकारी मांगी तो भी बात बिगड़ गई. पीयूष को अपनी मंगेतर का दूसरे युवक के साथ बातचीत करना अच्छा नहीं लग रहा था और उसने इस पर ऐतराज भी जताया. इस मुद्दे पर होटल जेड स्क्वायर के एक कमरे में जहां पीयूष रह रहा था वहां मंगेतर के साथ झंझट भी हो गया. मंगेतर ने कुछ ऐसा कहा जिससे पीयूष को सदमा लगा और वह आवेश में आकर होटल के तीसरे तले से कूदकर जान देने का प्रयास किया. यह अलग बात है कि वह एक कार पर गिरा लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. राज हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया और आगे की छानबीन चल रही है.
जून में दोनों का होने वाली थी शादी
जानकारी के अनुसार पीयूष गुप्ता के माता पिता दोनों डॉक्टर हैं वे लोग रोहतक हरियाणा में रहते हैं. पीयूष भी मेडिकल की पढ़ाई दिल्ली में कर रहा है. 2 माह पहले रांची की युवती से उसकी सगाई हुई थी. इसी जून में दोनों का शादी होने वाली है. इस बीच यह हादसा हो गया है.
पुलिस मामले की धानबीन में जुटी
युवक पीयूष गुप्ता के पिता डॉ रामजी गुप्ता और उनकी माता डॉ प्रतीक्षा गुप्ता घटना की सूचना पाकर रांची आए हैं. डोरंडा थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पीयूष की मंगेतर से पूछताछ की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि युवती पर खुदकुशी के लिए प्रोत्साहित करने का केस दर्ज हो सकता है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह सब हमारे समाज में फैल रही अपसंस्कृति का परिणाम है. अभिभावकों को अपने बच्चे- बच्चियों पर ध्यान रखना चाहिए. ताकि सामाजिक और पारिवारिक मूल्य को नई पीढ़ी समझ सके.