रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में हर ओर उत्साह है. हर उम्र के लोग मतदान करने अपने अपने सेंटर पहुंच रहे है. इस दौरान ग्रामीण इलाकों से सुखद तस्वीरे देखने को मिल रही है. कोई बूढ़े बुजुर्ग को मतदान केंद्र लेकर पहुंच रहा है तो कोई अपने दुधमुहे बच्चें को गोद लेकर कई किलोमीटर पैदल चल कर इस पर्व में अपनी भागीदारी दिखा रही है. लातेहार के सुदूरवर्ती इलाके सोसो में वोटिंग के प्रति उत्साह चरम पर है. सेंटर पर लंबी कतार के अलावा जंगल और सड़क पर लोग वोट देने के लिए जाते दिख रहे है.
सोसो गांव में एक महिला दिखी जो बच्चे को गोद मे बांध कर पैदल जा रही थी. उनसे पूछा तो बताया कि लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने जा रही है. गोद में 9 माह का बच्चा था. कड़ी धूप में बच्चे को छतरी से बचाते हुए हौसला के साथ पैदल ही चार किलोमीटर का सफर तय कर रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र का विकास हो यह सोच कर मतदान करने जा रही है. उन्होंने बताया कि देश में अपनी सरकार बने जो गरीबो का कल्याण करें इस लिए वोट देने के लिए जा रही है.
इसके अलावा 85 साल की दादी भी दिखाई दी. जो मतदान केंद्र पर 7 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची थी. ठीक से बोल नहीं पाती है लेकिन कहा कि देश आगे बढ़े और क्षेत्र आगे जाए इस लिए वोट कर रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन