टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101 एपिसोड प्रसारित हुआ. उन्होंने अपने 100वें एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग समय में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.
उन्होंने आगे कहा कि 'मन की बात' का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है.पीएम मोदी ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत युवा संगम कार्यक्रम की चर्चा की और कुछ प्रतिभागियों से बात कर उनके अनुभव की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ये युवाओं के संगम का सबसे बड़ा मंच है. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मन की बात से कई लोग एक मंच पर आए.
पीएम मोदी ने युवा संगम को लेकर अरुणाचल प्रदेश के छात्र ग्यामर न्योकुम से बात भी की और उन्हें युवा संगम कार्यक्रम को लेकर ब्लॉग लिख अपने अनुभव शेयर करने की सलाह की. पीएम मोदी ने बिहार के सासाराम निवासी कम्प्यूटर साइंस की छात्रा विशाखा सिंह से भी बात की. विशाखा ने तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात और इसरो के दफ्तर में जाने को यादगार बताया. विशाखा ने खान-पान से लेकर संस्कृति तक, तमिलनाडु में आयोजित युवा संगम के अपने अनुभव साझा किए.
पीएम मोदी ने अपने हालिया जापान दौरे का भी जिक्र किया, इसके साथ ही इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर, एनटी रामाराव के बारे में लोगों को बताया.