रांची(RANCHI): राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है. आज से आवेदन फॉर्म जमा होने शुरू हो गए हैं. नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म 10 फरवरी तक जमा लिए जाएंगे. अभिभावक अपने बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म ऑफ़लाइन और ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. वहीं, उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है और गाइडलाइन भी जारी की गई है.
गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा 1 मार्च, 2025 को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के लिए JCERT द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे. जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन के लिए बच्चों का चयन होगा. पहली मेरिट लिस्ट 10 मार्च को निकाली जाएगी.
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 1 से संचालित होने वाले विद्यालयों में कक्षा 1 में बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा. कक्षा 6 से 12 वाले सचूलों में कक्षा 6 में व कक्षा 9 से 12 वाले स्कूलों में कक्षा 9 में बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा. वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.
वहीं, नर्सरी और क्लास 1 के भी बच्चों के एडमिशन के लिए भई दिशा निर्देश जारी किया गया है. क्लास 1 और नर्सरी के बच्चों को प्राथमिकता तभी दी जाएगी जब उनका घर 2 किमी के अंदर होगा. साथ ही स्कूल आने और घर जाने की व्यवस्था अभिभावक को खुद से सुनिश्चित करना होगा और उनकी सुरक्षा को देखते हुए शपथ पत्र देना होगा तब जाकर ही उनके बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी.
बता दें कि, इस स्कूल में CBSE मान्यता प्राप्त अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती है. साथ ही विज्ञान, आईसीटी भाषा, लैब, खेल, डिजिटल आधुनिक पुस्तकालय के साथ कई सुविधा मिलती है. राज्य में फिलहाल 80 उत्कृष्ट विद्यालय चल रहे हैं. ऐसे में अब 2025-26 के लिए नामांकन लिया जा रहा है.