दुमका(DUMKA): दुमका नगर थाना क्षेत्र के सोनुवाडंगाल मोहल्ला में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र राजकुमार भगत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजकुमार मूल रूप से गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट का रहने वाला था और दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. आज सुबह से जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लॉज में रहने वाले अन्य छात्रों को कुछ शक हुई. जिसकी सूचना नगर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर जब अंदर गई तो राजकुमार फांसी के फंदे पर झूल रहा था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट: पंचम झा