रांची(RANCHI): झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार की ED कोर्ट में कुछ देर में पेशी होनी है. पेशी के पूर्व ED के दफ्तर में इनकम टैक्स के अधिकारी भी पहुंचे है. ED की ओर से कोर्ट में वीरेंद्र कुमार के मामले में दस्तावेज को तैयार किया जा रहा है. इनकम टैक्स के अपर निदेशक अनुसंधान ईडी दफ्तर में पहुंच कर पूरे केस को देख रहे हैं. ED इस केस में इनकम की भी मदद ले रही है.
ईडी ने की छापेमारी
बता दें कि विकास विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के देश भर में कुल 24 ठिकानों पर लगातार दो दिनों की छापेमारी और करीब 30 घंटों की सघन पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका कोरोना जांच भी किया गया. इसके बाद ईडी के अधिकारी उन्हें लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, गुरूवार दोपहर तक उन्हें ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं सूत्रों की माने तो कोर्ट में ईडी उन्हें 7 दिनों के रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है. ताकि मामले को लेकर आगे की पूछताछ जारी रह सके.
ईडी के हाथ लगी करोड़ों की संपत्ति
सूत्रों का दावा है कि वीरेन्द्र कुमार राम के रांची, जमशेदपुर, मानगो, सिवान, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के 24 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को दर्जनों लग्जरी गाड़ियां, दिल्ली, हरियाणा सहित कई स्थानों पर करोड़ों का बंगला, डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवरात, करोड़ों रुपये का शेयर मार्केट में निवेश, प्रोपर्टी के कागजात और दूसरे निवेश की जानकारी हाथ लगी है.