☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

प्रचंड जीत से उत्साहित झामुमो की नजर अब अगल-बगल के राज्यों पर भी, आभार सभा में पढ़िए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या क्या कहा

प्रचंड जीत से उत्साहित झामुमो की नजर अब अगल-बगल के राज्यों पर भी, आभार सभा में पढ़िए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या क्या कहा

धनबाद (DHANBAD) : झारखंड विधानसभा चुनाव में 34 सीट लाने के बाद उत्साहित झामुमो अब दूसरे राज्यों में भी पैठ बढ़ाने की कोशिश करेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं. बुधवार को कांके रोड स्थित आवास पर झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सह आभार सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के विजन और मूल मंत्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने ऐतिहासिक जीत के लिए बूथ से लेकर शीर्ष  नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार अस्थाई होती है. वह आती जाती रहती है. जबकि संगठन स्थाई होता है. संगठन मजबूत था, झारखंड में तभी हम 34 सीट जीत सके. प्रयास ऐसा हो कि अगली बार हम 44 सीट जीतकर अपने दम पर सरकार बना लें.

2024 की जीत से हमें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इसलिए अब हम झारखंड से बाहर भी संगठन का विस्तार करेंगे. बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में संगठन को और मजबूत करेंगे, ताकि झारखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को विस्तार दे सके. उन्होंने कहा कि हमारा राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा आर्थिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से हमसे आगे है. लेकिन बेहतर सांगठनिक क्षमता और मजबूती के ही कारण हम विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत हासिल कर सके. इसलिए हमें संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड महिला शक्ति ने जो साथ दिया है, उसके लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है और सदैव उनके अधिकार की रक्षा के लिए पार्टी तैयार रहेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी की कड़ी मेहनत और करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद से झारखंड में मजबूत सरकार बनी है. कार्यकर्ताओं को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहर. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें पार्टी को और मजबूत करना है. झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के हर कोने में पहुंचाना है. मिलकर वंचित शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक और अधिकार देने का काम करना है.

बता दें कि 2024 का विधानसभा चुनाव खास था. चुनाव में कांटे की लड़ाई थी. भाजपा चुनाव घोषणा के पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. आयातित नेताओं की फौज झारखंड में जमी हुई थी. बावजूद इसके गठबंधन को झारखंड की जनता ने प्रचंड बहुमत दिया. सरकार भी बन गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इस प्रचंड बहुमत से उत्साहित है और वह जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश भी शुरू कर दिया है. यही वजह है कि हेमंत सोरेन लगातार कह रहे हैं कि सरकार बनाने का मतलब और अधिक जिम्मेदारी और जनता के भरोसे पर खरा उतरना है. अब हमें सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में पहले से कहीं अधिक मेहनत के साथ जुटना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही नेता और प्रत्याशियों को जीत मिली है.

आधी आबादी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके समर्थन और सहयोग के बगैर यह जीत हासिल नहीं हो सकती थी. इस जीत में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. हेमंत सोरेन ने झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है. उन्होंने कल्पना सोरेन के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया. कहा लोकसभा चुनाव के दौरान मैं तो जेल में था. उसे विपरीत परिस्थिति में कल्पना सोरेन ने पार्टी और प्रचार की कमान संभाली और इंडिया गठबंधन को बेहतर परिणाम दिया. हालांकि मैं जेल नहीं गया होता तो एनडीए को पांच और इंडिया गठबंधन को लोकसभा में 8 सीटें मिलती.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

 

 

 

Published at:12 Dec 2024 10:11 AM (IST)
Tags:Chief Minister Hemant Soren jharkhand newsJMMranchi newspolitics newshemant sorenkalpana soren
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.