रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में माओवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया. जिससे माओवादियों के मंसूबे को कामयाब होने से रोका जा सके. इस दौरान खूंटी और चाइबास के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबल और माओवादी आमने सामने हो गए. सुरक्षाबल के जवानों को देखते ही माओवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबल के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की सूचना है वहीं कई के हताहत की खबर है. हालांकिअभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के जंगल में मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बल के जवान मजबूती से माओवादियों को जवाब दे रहे है. सूचना है कि माओवादी कोल्हान से निकल कर खूंटी के रास्ते कहीं जा रहे थे. चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने की योजना थी.