टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-असम की राजधानी गुवाहाटी में इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इसकी वजह विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है. इंडिगो के इस विमान में एक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दो विधायक भी सवार थे. विमान गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जाना था.
तकनीकी खराबी बनीं वजह
दरअसल , रविवार की सुबह टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों के भीतर वापस गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट फ्लाइट लौट आई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट संख्या 6E2652 ने सुबह करीब 8.40 बजे गुवाहाटी से उड़ान भरी और करीब 20 मिनट के भीतर ही वापस एयरपोर्ट लौट आई। इसके पीछे वजह विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। यात्रियों में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दो विधायक प्रशांत फुकन और तेरोश गोवाला शामिल थे.