गढ़वा(GARHWA): गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की बीती रात 35 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन किसानों की 10 एकड़ खेत में लगे धान और मक्के की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जिन किसानों की फसलों को हाथियों ने बर्बाद किया है उनमें मुरली गांव के कपिल सिंह, गोपाल सिंह, बालकुमार सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य के नाम शामिल हैं.
ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथियों को खदेड़ा
वहीं, पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित किसानों ने बताया कि देर रात अचानक गांव में पहुंचे हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद करने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर टीना बजाकर, टॉर्च और मशाल जलाकर हाथीयों के झुंड को खदेड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि इन वन क्षेत्रों के विभिन्न गांव के ग्रामीण हाथियों के आतंक से काफी परेशान हैं. वन विभाग से हाथियों के झुंड को जल्द से जल्द खेदड़ने की मांग कर रहे हैं.