गढ़वा(GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. रामकण्डा थाना क्षेत्र के रोदो गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. गुरुवार की रात जिले के दो अलग- अलग प्रखण्ड में हाथियों का उत्पात देखने को मिला. रोदो गांव में हाथी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखी अनाज को भी खा गए. ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की पूरी कोशिश की लेकिन जबतक हाथी ने पूरा अनाज नहीं खाया तबतक वो वहीं डटा रहा. राहत की बात ये रही कि जिस वक्त हाथी उत्पात मचा रहे थे उस दौरान घरों में कोई मौजूद नहीं था.
कई घरों को पहुंचाया नुकसान
बता दें कि जिले के दूसरे प्रखंड चिनियां में भी हाथियों ने कहर बारपया है. थाना क्षेत्र के छिपकली गांव में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई महीनों से थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हालांकि बीच में 10 दिनों के लिए हाथी क्षेत्र से बाहर चले गए थे. लेकिन हाथियों ने फिर से क्षेत्र में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथी लगातार लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है और पशुओं को भी पटक कर मौत का घाट उतरा जा रहा है. बीती रात भी चपकली गांव निवासी अशोक कोरवा व मुनेश्वर कोरवा के खपरैल घरों को हाथियों ने पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि मुनेश्वर कोरवा के बकरी के तीन बच्चों को हाथियों ने पटक कर मार डाला. जिससे गांव के लोग काफी परेशान हैं. वहीं पीड़ितों ने वन विभाग से अविलंब मुआवजा की मांग की है.
प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने कहा पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा
वहीं इस मामले में प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने बताया कि चपकली गांव में हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही तीन बकरियों को पटक कर मार डाला है. इसकी जानकारी मिली है. विभाग मुआयना कर रही है. पीड़ितों को सरकारी प्रधान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.