चाईबासा (CHAIBASA) : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सियालजोड़ा पंचायत के जोगीनंदा गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं हथिनी को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. मालूम हो कि आज से नहीं कई साल से यहां बिजली के तार झुलते नजर आ रहें है. लेकिन बिजली विभाग अधिकारी पदाधिकारी इस ओर ना ध्यान देतें है और ध्यान देने की जरूरत समझते है. जिसका खामियाजा मासूम हाथी को भुगतना पड़ा. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
हादसों का शिकार बन जाते हैं हाथी
ग्रामीणों की माने तो झुके तार के संपर्क में आने के कारण एक मादा हथिनी की मौत हो गई. उक्त घटना जैंतगढ़ वीट के जुगीनंदा वन इलाके के हेसाडीपा गांव के पास हुई. वैसे तो पश्चिमी सिंहभूम जिले में कभी गड्डे में गिर कर हाथी कि मौत होती है, कभी तस्करों का शिकार हो जातें है हाथी. वहीं जिले के जंगलों में लकड़ी माफियाओं का भी राज चलता है जिसके कारण बड़े-बड़े कीमती पेड़ की कटाई भी हो रही है. जिसके कारण गजराज जंगल से गांव और शहरी क्षेत्र में आतें है और इधर-उधर भटकने के दौरान हाथी हादसों का शिकार बन जाते हैं.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा