गिरिडीह(GIRIDIH): जिले की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में सभी जनप्रतिनिधि लगे हुए है.बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया है.जिले में 180 नए स्थानों पर ट्रांस्फरमर लगाने के साथ साथ नए मीटर को लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.
केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार के आरडीएसएस योजना के तहत सारे नए काम होना है. इसमें 55 करोड़ की राशि से शहर में प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा. बिजली मीटर को लेकर बिजली बोर्ड को समय पर टेंडर प्रक्रिया शुरू करना होगा. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 1800 किलोमीटर तक केबल वायर लगाने की योजना है. बैठक में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की केंद्र सरकार का प्रयास है कि हर जिले में नए सिस्टम के अनुशार बिजली आपूर्ति किया जाए. और इसके लिए अब आधारभूत संरचना को बदला जा रहा है.
इस दौरान बगोदर विधायक विनोद सिंह ने बिजली की चपेट में आने से मरने वाले के परिजन को मिलने वाले मुआवजा 2.5 लाख से बढ़ा कर पांच लाख करने का मांग किया.जिसे केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समर्थन करते हुए इस मामले में आगे की प्रक्रिया करने की बात कही.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार