टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- बढ़ती महंगाई के इस दौर में बिजली अगर कोई सरकार मुफ्त कर दे, तो एक राहत परिवार को होती ही है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली का एलान जब किया था, तो काफी वाह-वाही हुई थी. इसके बाद तो फिर ये सिलसिला सरीखा चल पड़ा.
झारखंड में 125 यूनिट मुफ्त बिजली
झारखंड में मुफ्त 100 यूनिट बिजली मिल रही थी, वही अब चंपई सोरेन सरकार ने हर महीने 125 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है. झारखंड में इससे 29.72 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. चंपई सोरेन सरकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई . मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन ने इसका एलान किया था. जिसे अब अमलिजामा पहना दिया गया है.
सरकार के इस एलान से झारखंड में बसे लोगों को मुफ्त बिजली तो मिल रही है. लेकिन, बिहार में लोगों को पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. अभी हर महीने उन्हें पैसा बिजली के इस्तेमाल के लिए देना ही पड़ता है.
नीतीश ने मुफ्त बिजली देने से किया मना
एक उम्मीद ये थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनेजर नीतीश सरकार शायद इस बार मुफ्त बिजली की सौगात बिहारवासियों को दे . लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश ने इससे साफ इंकार कर दिया. दरअसल, विधानसभा में बिहार के ऊर्जा विभाग का बजट ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव पेश कर रहे थे. इस दरम्यान विपक्षी नेताओं ने मुफ्त बिजली की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इनको चुप कराने उठे नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि मुफ्त बिजली नहीं दी जाएगी. उनका कहना था कि हम बहुत कम पैसे में बिजली देते हैं, और इसलिए देते है कि वे सुरक्षित रहेंगे.
इन राज्यों में मिल रही फ्री बिजली
बिहार से अलग हुए झारखंड में लोगों को मुफ्त बिजली 125 यूनिट देने का एलान किया है. चंपई सरकार के इस फैसले को लोकसभा और इसके बाद इसी साल होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोड़कर देखा जा रहा है. अगर देखा जाए तो झारखंड के अलावा देश में दिल्ली, पंजाब , हिमाचल और राजस्थान में मुफ्त बिजली राज्य सरकारें आम जनता को बांट रही है. दिल्ली में 200, पंजाब में 300 और राजस्थान में 125 यूनिट बिजली हर महीने राज्य सरकार दे रही है.