रांची (TNP Desk) : झारखंड के चार सीटों लोहरदगा, पलामू, सिंहभूम और खूंटी पर 13 मई को मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करेंगे. जिसकी तैयारी हर स्तर पर की जा रही है. तैयारी में कोई कमी न रह जाए प्रशासन इसका भी ख्याल रख रही है. मतदान कर्मियों, ईवीएम, मतदान प्रक्रिया से संबेधित दस्तावेज एवं अन्य चीजों को कैसे मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया जाए इसका भी विशेष ख्याल चुनाव आयोग रख रही है. दरअसल, झारखंड के जिन चार सीटों पर मतदान होना है, वहां कई ऐसे मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहां आसानी नहीं पहुंच सकते हैं. उन जगहों पर चुनाव आयोग हेलीकॉप्टर, ट्रेन का सहारा ले रही है.
ऐसा ही सिंहभूम में पहली बार हुआ है. यहां लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन चलाया गया है. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन चलवाया है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी के पहल पर चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम एजे राठौड़ ने मेमू ट्रेन चलाया है. डीआरएम के आदेश पर 20817 नंबर की ट्रेन से चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को पहुंचाया जा रहा है.
इलेक्शन स्पेशल मेमू ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन से दोपहर दो बजे खुले जो सोनुवा, गोइलकेरा, मनाहरपुर, जराईकेला आदि क्षेत्रों से गुजरी. इन सभी स्टेशनों से मतदानकमी सवार हुए. ट्रेन के खुलने के बाद मतदानकर्मी अपने क्लस्टर व मतदान केंद्रों के नजदीक स्टेशन पर उतरे. इस ट्रेन से सैकड़ों सुरक्षा बलों के जवान थे. जो अपने नजदीकी मतदान केंद्र के स्टेशन पर पहुंचे. यह ट्रेन सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकी. जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये. वहीं ट्रेनों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस ट्रेन में सिर्फ वहीं लोग जा सकते हैं जो चुनाव कार्य में शामिल हैं.