रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में इंडी गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक सर्वे जारी कर भविष्यवाणी की थी कि इंडी गठबंधन 59 सीटों पर जीत हासिल करेगा. हालांकि चुनावी नतीजों और सर्वे के आंकड़ों में मात्र तीन सीटों का अंतर है, जो झामुमो के सर्वे की सटीकता को बिल्कुल सही साबित करता है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को जाता है जीत का श्रेय
झामुमो, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के गठबंधन ने भाजपा को कड़ी चुनौती दी और एक मजबूत जनाधार दिखाया है. इस जीत का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को दिया जा रहा है. क्योंकि जिस तरह चुनाव के प्रचार में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने पार्टी की कमान संभाली थी. उनके आगे राजनीति के बढ़े-बढ़े सूरमा पानी मांग रहे थे. वहीं एक महत्वपूर्ण कारण यह भी हो सकता है कि चुनाव से ठीक पहले जिस तरह इंडी गठबंधन ने मईया योजना को लॉन्च किया था. उसका नतीजा यह हुआ था कि इस बार के चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया था.
पार्टी ने जमीनी हकीकत को सही ढंग से समझा
इस परिणाम ने झारखंड की राजनीति में इंडी गठबंधन की मजबूत स्थिति को स्थापित किया है. झामुमो का यह सर्वे न केवल उनकी आंतरिक रणनीति की कुशलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि पार्टी ने जमीनी हकीकत को सही ढंग से समझा. बता दें कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड विधानसभा के चुनावी परिणाम में झामुमो- 34, भाजपा-21, कांग्रेस- 16, आरजेडी– 4, कम्यूनिस्ट- 2, आजसू-1, जेएलकेएम-1, लोजपा-1, जदयू-1