साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से आरपीएफ ने 60 ग्राम सोना व 2 केजी चांदी के आभूषण बरामद किया है, वहीं एक युवक को पकड़कर आरपीएफ आफिस में पूछताछ कर रही है. वहीं बरामद की गई आभूषण की अनुमानित कीमत तकरीबन 7 लाख रूपये बताया जा रहा है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने की वजह से प्रशासन सख्त है
मिला जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस निरीक्षक क्रिस्टोफर किश्कू को दी. क्रिस्टोफर किश्कू ने फौरन ऑफिस पहुंच मामले की पड़ताल शुरु कर दी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगे रहने की वजह से एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार , नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, बीडीओ सुबोध कुमार सुचना आकर आरपीएफ कार्यालय पहुंचे और सयुक्त रूप से जांच पड़ताल में जुट गए.
पढ़ें मामले में आभूषण मालिक ने क्या कहा
इधर इस मामले को लेकर आभूषण मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उसकी आभूषण की दुकान है उसका भतीजा कोलकाता लाने गया था. जिसका बिल हमारे पास मौजूद है. वहीं पुलिस पूरी तरह से जांच के बाद ही मामले में कोई कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर