नई दिल्ली (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा 16 मार्च शनिवार को होगा. तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे करेगा. दोपहर एक बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें पूरे चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी चुनाव आयोग देगी.
सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग ने दी जानकारी
आम चुनाव 2024 की जानकारी निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर दी. पोस्ट में निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी घोषणा शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन में किया जाएगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जाएगी. बता दें कि चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बैठक की. करीब 45 मिनट की बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने आज ही चुनाव आयोग के कार्यालय में कार्यभार संभाला है.
7 चरणों में हो सकता है मतदान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश भर में मतदान 7 चरणों में हो सकता है. उत्तर प्रदेश और बिहार में 6-7 चरण में चुनाव कराया जा सकता है. इसके अलावा, राजस्थान में 2-3 चरण, मध्य प्रदेश में 3-4 चरण, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 1 चरण, पूर्वाेत्तर के राज्यों में असम और मणिपुर को छोड़कर 1 चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि इसकी अभी घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गई है.
गर्मी के कारण इन राज्यों में पहले होगा चुनाव
अभी तक जो जानकारी सामने आयी है, वो ये है कि निर्वाचन आयोग कुछ राज्यों में पहले ही चुनाव करा सकती है. कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है. जहां ज्यादा तापमान बढ़ सकता है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु समेत कुछ राज्य शामिल है. इसलिए वहां पहले मतदान हो सकता है.
2019 में सात चरण में हुआ था लोकसभा चुनाव
2019 में लोकसभा चुनाव सात चरण में हुआ था. इसकी तारीखों का एलान 10 मार्च को किया गया था. जबकि इसके नतीजे 23 मई को आए थे. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को खत्म हो रहा है. इससे पहले नई लोकसभा का गठन होना है.